बीएचयू छात्रा के दुराचार प्रकरण में कूदी कांग्रेस आरोपियों के भाजपा कनेक्शन पर सरकार को घेरा
वाराणसी-बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है । भाजपा के नेताओं के साथ आरोपियों की फोटो वायरल होने पर विपक्षी पार्टियों हमलावर हो गई हैं। मामले पर उचित कार्रवाई और त्वरित न्याय तथा वाले भाजपा नेताओ पर कार्यवाही को लेकर कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता पीएम के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे,
बीएचयू छात्रा के दुराचार प्रकरण में कूदी कांग्रेस आरोपियों के भाजपा कनेक्शन पर सरकार को घेरा
वाराणसी-बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है । भाजपा के नेताओं के साथ आरोपियों की फोटो वायरल होने पर विपक्षी पार्टियों हमलावर हो गई हैं। मामले पर उचित कार्रवाई और त्वरित न्याय तथा वाले भाजपा नेताओ पर कार्यवाही को लेकर कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता पीएम के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे,पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुरुधाम चौराहे पर ही हल्की नोक-झोंक के बाद रोक लिया । हालांकि इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे हैं। पीड़िता के साथ न्याय हो इसके लिए चार प्रमुख मांगों का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौप जिसमें आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस हो,आरोपियों को बचाने में शामिल बीजेपी नेताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज हो और रिटायर्ड या सिटिंग जज से मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।
वही मामले को लेकर एसीपी भेलूपुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज्ञापन ले कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।इसके साथ ही इस पुरे प्रकरण पर कांग्रेस नेताओ ने तीखी प्रतिक्रिया दी |आज दिनांक 2 जनवरी को बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के तीनों आरोपी भाजपाई निकले इसी मुद्दे पर तीन मांगो के साथ जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय का घेराव हुआ
---- पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुधाम चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के तरफ कूच कर रहे थे तभी भारी तादात में प्रशासन ने बलपूर्वक कांग्रेसजनों को रोका परन्तु दो बैरियर को धक्का देते कांग्रेस कार्यकर्ताओ प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय के समीप जाकर सड़क पर धरना प्रदर्शन करते हुए तीनो मांगो की पत्रक सौपे।
कार्यक्रम का संयोजन व नेतृत्व जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने संयुक्त रूप से किया
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से कहा की -- "क्या यही है मोदी की गारंटी " काशी हिंदू विश्वविद्यालय बीते 1 नवंबर की रात लगभग 1.30 बजे IIT - BHU की एक छात्रा अपने मित्र के साथ जा रही थी। तभी तीन बुलेट सवारो ने इन्हे रोका और छात्रा के साथ बलात्कार किया। इतना ही नही ,गन प्वाइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवा कर विडियो बनाकर धमकी भी दी।लगभग 11 दिन गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन हुए।इस मुद्दे पर हम कांग्रेसजन लगातार पीड़ित छात्रा को न्याय के खातिर खड़े थे।इस मुद्दे पर राष्ट्रीय महासचिव श्रीमति प्रियंका गांधी जी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।व हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी इस घटने में भाजपा के सदस्यों का हाथ बताए थे जिस पर शासन के इशारे पर उनके खिलाफ लंका थाने में मुकदमा हुआ था।परंतु 30 दिसम्बर को आखिर दोषी पकड़े गए आंदोलनों का नतीजा निकला 3 दोषी पकड़े गए।जो भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी है तीनो दोषियों की फ़ोटो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, स्मृति ईरानी जैसे लोगो के साथ है साथ ही स्थानीय कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के तीनों दोषी अत्यंत करीबी है।
पहला दोषी कृणाल पांडे जो वाराणसी महानगर बीजेपी (आईटी सेल) महानगर संयोजक है वही दूसरा आरोपी सक्षम पटेल महानगर बीजेपी (आईटी सेल)महानगर सह संयोजक है और तीसरा दोषी अभिषेक चौहान महानगर बीजेपी (आईटी सेल) का कार्यकारणी सदस्य है।अब सवाल यह है की क्या यही है "मोदी की गारंटी ?? " यही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा ?? आरएसएस के संस्कार उभर कर सामने आया इन दुष्कर्मियों के रूप में।
लगातार दुष्कर्म से जुड़े मामलों में महिलाओं के प्रति अपराध में भाजपा के तार जुड़े पाए जाते है प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में इस प्रकार की घटना वह भी भाजपा के पदाधिकारी द्वारा शर्मनाक है।भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे करती है भाजपा के शासन में महिलाएं असुरक्षित है।इस मुद्दे पर आज जनवरी को कांग्रेस पार्टी वाराणसी में प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए पूछा गया क्या यही है "मोदी की गारंटी" ?
-- प्रदर्शन की मुख्य मांगे
1 बीएचयू के उन सभी छात्रों पर से मुक़दमे वापस हो,जो छात्रा को न्याय दिलाने के लिए चलाया गया था।
2- उपरोक्त गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी की बात सही साबित हुईं, इसलिए उनके ऊपर दर्ज मानहानि का मुकदमा वापस हो व शासन - प्रशासन माफी मांगे।
आखिर बीएचयू गैंगरेप घटना पर मेरी बात सही निकली: अजय राय
आज योगी सरकार इस घटना पर जिस तरह मेरे ऊपर और बीएचयू के छात्र-छात्राओ पर फ़र्जी मुकदमा दर्ज कराया था क्या मांफी मांगेगी: अजय राय
वाराणसी एक नवंबर को रात आईटीआई बीएचयू कैंपस के भीतर आईटीआई छात्रा से गन प्वाइंट पर किये गये गैंगरेप की घटना में शामिल तीनो आरोपी आज वाराणसी पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल साथ पकड़े गये है।
इस घटना पर लगातार बीएचयू वाराणसी से लेकर प्रदेश स्तर तक इस घटना पर छात्र-छात्राओ ने विरोध प्रदर्शन किया था। उसी समय प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने भी आरोपियो को बचाने के पीछे बीजेपी पर अंगूठी उठाई थी जिसे लेकर बीजेपी छात्र ईकाई ने विरोध किया और फर्जी मुकदमा तक दर्ज करा दिया।
आज पत्रकारो से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश श्री अजय राय ने कहा-" लगभग दो महीने पहले एक नवंबर को रात 1बजे बीएचयू आईआईटी कैंपस में दक्षिण भारत के आईआईटी के बेटी के साथ गैंगरेप जैसा कि पीड़िता ने खुद बयानहल्फी पर मुकदमा दर्ज कराया था दो महीने बाद वो तीनो आरोपी पकड़े गये।
घटना के बाद जिस तरह से शासन प्रशासन इस घटना को छिपाने का प्रयास कर रह था तभी मैने आशंका जाहिर किया था कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ऐसी बड़ी घटना को छिपाने के पीछे बीजेपी के लोग है। इस घटना के खिलाफ लगातार बीएचयू के छात्र-छात्राओ ने आन्दोलन चलाया उल्टे इस आन्दोलन को दबाने के लिए छात्र-छात्राओ पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया, लेकिन पीड़िता ने और कांग्रेस के लोगो ने मीडिया से लेकर सड़क तक हमेशा इसके खिलाफ आवाज उठाये रखा हमारे प्रवक्ता श्री संजीव सिंह ने लगातार विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक चैनलो पर इस घटना को उठाये रखा जिसके फलस्वरूप सच आज सामने है।
आज पकड़े गये तीनो गैंगरेप के आरोपी मे कुणाल पाण्डेय बीजेपी आईटी सेल वाराणसी का संयोजक है जिसकी तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और बीजेपी के बड़े बड़े नेताओ के साथ है वही दूसरा आरोपी सक्षम पटेल भी बीजेपी का पदाधिकारी और वर्तमान काशी प्रांत अध्यक्ष दिलीप पटेल का सहयोगी और करीबी है।"
श्री राय ने कहा -"आखिरकार बीजेपी के बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारे का सच सामने है जो वर्तमान में देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटिया की बात हो जहाँ सांसद बृजभूषण सिंह को बचाने का मामला रहा है या सोनभद्र के विधायक रामदुलार गौड जो नाबालिग बालिका के बलात्कार का आरोपी पॉस्को के तहत अपराधी था उसे विधायक तब तक बनाये रखा जब तक उसे सजा नही हो गई। इसके पहले भी पूर्व गृहराज्य मंत्री चिन्मयानंद, विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, हाथरस से लेकर कठुआ या मणिपुर का मामला रहा वहाँ बीजेपी यौन शोषण ,बलात्कार करने वालो के साथ खड़ी दिखी।
इसलिए आज नारा बेटी बचाओ नारा नारी अस्मिता पर हमला वह भद्दा मजाक बन चुका है क्योंकि बेटिया जब तक ऐसे भाजपाईयों से नहीं बचेगी तब तक वह क्या पढेगी और बढेगी ?"
प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार से पूछा सवाल-"क्या योगी सरकार उपरोक्त घटना मे फर्जी मुकदमा चाहे मेरे ऊपर हो या बीएचयू के छात्र-छात्राओ के ऊपर दर्ज किया उस पर माफी मांगेगी..?"
What's Your Reaction?






